इसके कई कारण हो सकते है जैसे कि प्रिंट एरिया को बढ़ाना. कई बार टेबलेट के पूरे पत्ते में सिर्फ़ एक ही गोली होती है.
ऐसे में पत्ते के पीछे प्रिंट की जाने वाली जानकारियां (तारिख, इसके कम्पाउंड्स, एक्सपायरी आदि) को छापने के लिए जगह की ज़रूरत होती है. इसके लिए खाली स्पेस बनाये जाते हैं.
इसके अलावा दवाइयों के पत्तों को काटते समय दवाई को नुकसान से बचाने के लिए और सही डोज़ दिखाने के लिए ये स्पेस बनाये जाते हैं. उदाहरण के लिए अगर आपके डॉक्टर ने आपको हफ्ते में एक ही गोली खाने के निर्देश दिए हैं, तो आपको दवाई के अलग-अलग पत्तों को खरीदना पड़ेगा. जिससे आपके डोज़ सही रहें और आप कुछ कम या ज़्यादा ना ले.
अब आपको दवाई के पत्तों को देखकर दोबारा ये नहीं सोचना पड़ेगा कि इन खली जगहों में दवाई क्यों नहीं है. इस आर्टिकल को शेयर करें और इस बारे में दूसरों को भी बताये.
sources – Quora
Ji
vakai mai ye baad sach hai