हिंदुत्व , सनातन धर्म, धर्म एक, नाम अनेक. इस धर्म के बारे में आज हम कुछ अनजानी चीज़ें विस्तार से जानने की कोशिश करेंगे…
हम आपके सामने लाये हैं हिंदुत्व या सनातन धर्म के बारे में वे चीज़ें जो शायद आप नहीं जानते.
1) शब्द हिंदुत्व या हिंदूइस्म का धर्म के मतलब से कोई नाता नहीं. दरअसल बात ऐसी है कि हिंदू शब्द, दूसरे देशवालों ने भारतीयों को दे रखा था. सिन्धु नदी की वजह से नाम पड़ा ‘हिंदू’.
2) सनातन धर्म की सबसे प्राचीन किताब, ऋग्वेद में करीब 33 देवी देवताओं का नाम दिया गया है और उन 33 देवी देवताओं में शिव जी का कहीं वर्णन नहीं है और उन 33 देवी देवताओं की ज्यादा पूजा नहीं की जाती.
3) हिंदुत्व को अपनाने वाले लोगों पर हिंदुत्व कभी थोपा नहीं गया. यह आज तक का रिकॉर्ड है. सभी हिंदू या फिर जनम से हिंदू हैं या उन्होंने अपने मन से हिंदुत्व अपनाया है.
4) अन्य धर्मों की तरह, हिंदुत्व का कोई संस्थापक नहीं. जैसे इस्लाम के संस्थापक मुहम्मद हैं और इसाई धर्म के संस्थापक येशु हैं वैसे हिंदू धर्म का संस्थापक का कोई वजूद नहीं है.
अगली स्लाइड में पढ़े ….